
Articles
-
6 days ago |
indiatv.in | Pankaj Mishra
बेंगलुरु की टीम आईपीएल में एक और मैच हार गई है। ये हार टीम को बहुत ज्यादा सालती रहेगी। मुकाबला भले ही बारिश के कारण 14 ओवर का हो गया हो, पिच कुछ बदली हुई नजर आ रही थी, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि टीम 100 रन बना पाती। इस बीच बेंगलुरु के एक खिलाड़ी ने इस मैच में कुछ भी नहीं किया, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मौका दिया। हम बार कर रह हैं क्रूणाल पांड्या की, जो इस मैच में बेंगलुरु की हार के विलेन बन गए हैं। आरसीबी बनाम पंजाब मैच में बारिश ने खलल डाला। हालांकि अच्छी बात...
-
6 days ago |
indiatv.in | Pankaj Mishra
आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा। हालांकि देर से ही सही, लेकिन मैच शुरू हुआ। जब मुकाबला शुरू हुआ तो पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने बैक टू बैक दो ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी। अर्शदीप सिंह अब पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पीयूष चावला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बेंगलुरु में शुक्रवार को खूब बारिश हुई। टॉस में देरी हुई। पहले तो लग रहा था कि मैच हो ही नहीं पाएगा, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी...
-
6 days ago |
indiatv.in | Pankaj Mishra
रोहित शर्मा का शुमार दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होता है, लेकिन इस बार वे आईपीएल में अपनी टीम के लिए विस्फोट नहीं कर पा रहे हैं। अब तक इस साल 6 मैच खेलकर भी रोहित शर्मा 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें तो हालत खराब ही नजर आती है। लेकिन इसके बाद भी वे मोटी रकम में अपनी टीम के लिए ना केवल रिटेन हुए हैं, बल्कि हर मुकाबला खेल भी रहे हैं। क्या कोई और खिलाड़ी अगर इतना घटिया खेल रहा होता तो उसे इतने ही मौके दिए जाते। शायद नहीं। इस साल के आईपीएल में...
-
6 days ago |
indiatv.in | Pankaj Mishra
बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी भी उनसे ले ली गई है। अब वे टीम के लिए तीनों फॉर्मेट भी नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी करते हुए वे कुछ नए मुकाम स्थापित करेंगे, लेकिन ना तो उनकी टीम अभी तक एक भी मैच जीत पाई है और ना ही बाबर आजम के बल्ले पर लगी जंग हटने का नाम ले रही है। बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। वे इस टीम के कप्तान भी हैं। लेकिन दो मैच खेलने के बाद भी उनकी टीम का...
-
6 days ago |
indiatv.in | Pankaj Mishra
आईपीएल से हर साल टीम इंडिया को नए और होनहार खिलाड़ी मिलते हैं। सीजन खत्म होने के बाद उनकी भारतीय टीम में एंट्री होती है और फिर वे इंटरनेशनल लेवल पर भी कमाल का खेल दिखाते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही खिलाड़ी नजर आ रहा है, जिसने अपने शानदार और मजबूत प्रदर्शन से भारतीय टीम में एंट्री का दावा ठोक दिया है। हो सकता है कि वो खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलता हुआ भी दिखाई दे। हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन की। साई सुदर्शन इस साल के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं...
Try JournoFinder For Free
Search and contact over 1M+ journalist profiles, browse 100M+ articles, and unlock powerful PR tools.
Start Your 7-Day Free Trial →