
Upendra Kumar Singh
Articles
-
May 30, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Pawan Ataria |Upendra Kumar Singh
Heatwave: अजमेर में पिछले 10 दिनों में अलग-अलग जगह 9 लावारिस शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार को 3 लाशें फुटपाथ पर मिलीं. तीनों की मौत गर्मी से होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे का अज्ञात शव के पोस्टमार्टम के सवाल का जवाब सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. उनका कहना है की मरीज की मृत्यु होने के बाद मौत के कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता.
Rajasthan Weather: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिया गुड न्यूज, 48 घंटे बाद हीटवेव से मिलेगी राहत
May 29, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Upendra Kumar Singh
Rajasthan Weather: जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1 जून से हीटवेव-लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है. सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है. दक्षिणी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है.
-
May 29, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Mudit Gaur |Upendra Kumar Singh
Ashok Gehlot Health: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत खराब होने की वजह से पंजाब दौरा कैंसिल हो गया. वे आज यानी 29 मई को सुबह ही जयपुर से चंडीगढ़ गए थे. चुनाव प्रचार के लिए गए थे. अब वापस लौट रहे हैं. स्लिप डिस्क की परेशानी के चलते उनका पंजाब दौरा कैंसिल हुआ. अशोक गहलोत ने अपने सोशल साइट 'X' पर लिखा, "आज मेरी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता एवं गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री @VijayIndrSingla के समर्थन में पब्लिक रैली प्रस्तावित थीं.
-
May 29, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Arun Harsh |Upendra Kumar Singh
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर. Rajasthan Education: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जल्द ही कॉलेज में नई शिक्षा व्यवस्था लागू होगी. किसी स्टूडेंट ने पहले और दूसरी साल में पढ़ाई छोड़ दी है, तो उसे वहां तक सर्टिफिकेट मिलेगा. छात्र अगर 5 साल बाद भी दोबारा पढ़ाई करना चाहता है, तो उसे आगे की पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर में मंगलवार यानी 29 मई को माध्यमिक परीक्षा परिणाम में 95% से अधिक नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह में पहुंचे.
-
May 29, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Shakir Ali |Upendra Kumar Singh
Rajasthan News: कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने कहा राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. सरकार पूरी फुटपाथ पर सो रहे लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हो रही है. कोटा में ही 2 दिन में 21 लावारिस शव मिलना अपने आप में डरने वाला आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि लावारिस शव फुटपाथों पर जिस हालात में मिल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर की मौत भीषण गर्मी और लू ताप घात से हो रही है. लेकिन, सरकार आपदा प्रबंधन करने की बजाय मौत के कारणों को छिपाने में लगी है.
Try JournoFinder For Free
Search and contact over 1M+ journalist profiles, browse 100M+ articles, and unlock powerful PR tools.
Start Your 7-Day Free Trial →