
Anil vaishnav
Articles
-
May 30, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Anil vaishnav |Pulkit Mittal
लूनी नदी में बह रहा पाली की कपड़ा फैक्ट्रियों से निकला प्रदषित पानी. Rajasthan News: राजस्थान में बालोतरा जिले के कई गांव एक बार फिर फैक्ट्रियों के रासायनिक पानी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं. पाली की कपड़ा फैक्ट्रियों से निस्तारित प्रदूषित पानी की आवक लूनी नदी में फिर से शुरू हो गई है. पाली की कपड़ा फैक्ट्रियों का रासायनिक पानी बांडी नदी में छोड़ा जाता है और ये पानी नेहड़ा बांध में आकर इकट्ठा हो जाता है.
Rajasthan Heat Wave: बालोतरा की रिफाइनरी में गर्मी से 3 मजदूरों की मौत, कई जिलों में पारा 50 के करीब
May 24, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Anil vaishnav |Salim Ali |Shyamji Tiwari
बालोतरा की रिफाइनरी में एक और मौत Rajasthan Heat Wave Alert: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 50 के करीब पहुंच गया. फलोदी में 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के चलते राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मौत की भी घटना सामने आ रहा है. गुरुवार को बूंदी और बोलतरा जिले में हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण एक-एक मौत दर्ज की गई है. खास बात है कि बालोतरा की रिफाइनरी में दो दिन में 3 मौतें हो चुकी हैं.
-
May 24, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Anil vaishnav |Pulkit Mittal
Rajasthan News: बालोतरा सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. यहां दिन का तापमान 48 डिग्री के पार चला गया है. वहीं मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके चलते पिछले दो दिन में 5 लोग भीषण गर्मी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा असर उन श्रमिकों पर पड़ रहा है जो खुले में तेज धूप में काम कर रहे हैं या जिन्हें फैक्ट्री में बॉयलर के पास काम करना पड़ता है.
-
May 23, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Anil vaishnav |Mudit Gaur |Upendra Kumar Singh
अलवर में बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. आशंका है कि गर्मी से उसकी मौत हुई है. Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी से चार लोगों की मौत हो गई. बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 व्यक्ति की मौत हुई ई. तेज गर्मी और लू लगने से रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की तबियत बिगड़ गई. दोनों को गंभीर हालत में बालोतरा के जिला अस्पताल लाया गया, जंहा इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया. दूसरे मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया.
-
Apr 26, 2024 |
rajasthan.ndtv.in | Anil vaishnav |Upendra Kumar Singh
बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठ गए. Rajasthan News: बाड़मेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान के बाद एक दूसरे के समर्थकों के साथ हुई मारपीट को लेकर आज रविंद्र सिंह भाटी ने बालोतरा SP कार्यालय के सामने समर्थकों के साथ धरना दिया. भाटी ने पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के कारण पक्षपात के आरोप लगाए, उन्होंने कहा, "कल (26 अप्रैल) मतदान के समय मैंने पुलिस और प्रशासन को कई बूथ पर धांधली और मारपीट की सूचना दी थी.
Try JournoFinder For Free
Search and contact over 1M+ journalist profiles, browse 100M+ articles, and unlock powerful PR tools.
Start Your 7-Day Free Trial →